नवगछिया: समाज सेवा की एक अनूठी पहल के तहत, डॉ. राहुल रंजन, प्रसिद्ध प्रबंधन विशेषज्ञ, और डॉ. राधिका मेहता, अमेरिका में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त पेशेवर, ने कौशल सिलाई केंद्र, नवगछिया को उद्योग स्तर की उषा S2 इलेक्ट्रिकसिलाई मशीन प्रदान की है। यह कदम महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के उद्देश्य को और भी सशक्त बनाएगा।
यह योगदान विशेष रूप से उनकी माता, श्रीमती रेखा सिन्हा, रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका, रूंगटा बालिका हाई स्कूल, नवगछिया के जीवनभर के शिक्षण कार्य और क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। श्रीमती सिन्हा का क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में अभूतपूर्व योगदान रहा है, और यह दान उनके समर्पण और सेवाओं को सम्मानित करने का एक तरीका है।
कौशल सिलाई केंद्र की स्थापना अधिवक्ता कौशल बाबू, जेपी क्रांतिकारी के विजन को लेकर क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सम्मानजनक जीवन यापन के लिए आवश्यक कौशल सीखने में मदद करता है।
नई मशीन के साथ, केंद्र अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को और विस्तारित करने में सक्षम होगा, जिससे और अधिक महिलाएं इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकेंगी और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी।
केंद्र के संस्थापकों ने कहा, “आइए हम सभी मिलकर उम्मीद और सकारात्मकता का निर्माण करें और समाज को कुछ वापस देने का काम करें।”
अगर अपने नवगछिया समाज की कोई भी महिला या ज़रूरतमंद लड़की ये हुनर निःशुल्क सीखना चाहती है तो कौशल सिलाई केंद्र हॉस्पिटल रॉड नवगछिया कार्यालय में दिन के ११-२ बजे के बीच जा कर संपर्क कर सकते हैं । अगर आप भी एक समाजसेवी या स्वयंसेवा के ज़रिए संस्था को किसी भी तरीक़े से इस पहल हेतु मदद करना चाहते हैं अगर आपमें कोई हुनर है और उसे सिखाना चाहते हैं तो संस्था आपको हर संभव व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। इस हेतु संस्थापक आयुष आनंद जी जो की पेशे से सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं से 9958854192 पे संपर्क कर सकते हैं ।