नवगछिया – रंगरा के मंदरौनी गांव में कोसी नदी तट पर अवैध खनन की सूचना पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने गुरुवार को रंगरा थाना पुलिस को दी है. मुखिया का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य के नाम पर ठेका कंपनी स्थानीय दबंगों के साथ मिल कर दूसरी जगह से मिट्टी लाने के बजाय कोसी तट की मिट्टी को ही काट कर उपयोग कर रही थी.
इस तरह के कार्य से कटाव निरोधी कार्य का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलेगा, ग्रामीण फिर से बाढ़ और काटव प्रभावित होंगे. मुखिया ने कहा कि उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खनन बंद करवा दिया लेकिन जेसीबी संचालक, ट्रेक्टर संचालक पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.
मुखिया ने कहा कि कार्य करवा रहा व्यक्ति सत्ताधारी दल का विधायक है इसलिये पुलिस ने कोइ कार्रवाई नहीं की. इधर रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मुखिया की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को स्थल .
पर भेजा गया था लेकिन वहां पर कटाव निरोधी कार्य चल रहा था. इसलिये पुलिस स्तर से सिर्फ हिदायत दिया गया और कार्य मे किसी भी प्रकार का बाधा नहीं पहुंचाया गया.