नवगछिया : नवगछिया शहर के लिए जाम नासूर बनता जा रहा है. सुबह 10 बजते ही नवगछिया स्टेशन रोड से महाराज जी चौक तक रह-रह कर जाम लगना शुरू हो जाता है. दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जाम की समस्या बेहद भयावह हो जाती है. लोगों को स्टेशन रोड से मक्खातकिया सात से आठ सौ मीटर की दूरी तय करने में दोपहिया वाहन से तीस से चालीस मिनट लग जाता है.
जबकि चार चक्का वाहन चालकों को 1 घंटे से भी ऊपर का समय लग जाता है. सोमवार को भी नवगछिया बाजार में दोपहर बाद से नवगछिया स्टेशन रोड के वैशाली चौक, दुर्गा मंदिर चौक बुरी तरह से जाम की जल से जूझ रहा था. नवगछिया बाजार के समाजसेवी अशोक केडिया ने कहा कि जाम की समस्या काफी पुरानी समस्या है. पिछले दिनों नवगछिया के प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा जाम को लेकर बनाए गए मास्टर प्लान को अगर धरातल पर उतारा गया तो निश्चित रूप से नवगछिया शहर वासियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है.
हालांकि जाम की समस्या का एक तरफ प्रशासनिक स्तर पर मंथन हो रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस जाम को लेकर बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त नहीं दिख रही है. भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, आजाद हिंद जय मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव समेत कई स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस से जाम को लेकर तत्कालिक रूप से कार्यवाही करने की मांग की है. इधर नवगछिया के थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि शहर में तीन जगहों पर सवारी वाहनों और भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोका जा रहा है.
इन जगहों के अलावे शहर में जो भी जाम प्रभाविता स्थल हैं वहां पर चौकीदार की तैनाती की गई है. 3 दिनों के अंदर प्रभावित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की जाएगी. जाम की समस्या पर पुलिस गंभीर है जल्द ही लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा