नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे मंदरौनी गांव के पास भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर देखा गया. सांप काफी लंबा और मोटा था. उक्त स्थल पर सांप का देखा जाना ग्रामीणों के कौतूहल का विषय था. बड़ी संख्या में लोग उक्त सांप को देखने पहुंचे थे. ग्रामीण उक्त सांप को अजगर प्रजाति का सांप कह रहे थे. लेकिन सांपों के जानकार लोगों ने कहा कि उक्त सांप अजगर नहीं बल्कि यह सांप भारत का सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर है.
जानकार बाबा विस्फोटक निषाद ने कहा कि इस सांप की पहचान बहुत ही आसान है. यह सांप अपने शिकार को देखते ही सिकुड़ जाता है और प्रेशर कुकर की सिटी की तरह यह भी सीटी देता है. ग्रामीणों को इस सांप से बचने की आवश्यकता है. कभी कभी अपने इलाके में भी इस सांप को देखा जाता है. ग्रामीण स्तर से मामले की सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दी गयी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मौके पर पदाधिकारी नहीं पहुंच सके थे.