छिपकली को देख प्रधानाचार्य बोले – है बैगन की डंडी
रणवीर कश्यप, नवगछिया
नवगछिया के मध्य विद्यालय महद्दतपुर उत्तरी में 200 सौ से अधिक बच्चे मिड डे मिल का खाना खाने से बीमार हो गए। आनन -फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि मिड डे मील खाने के बाद 200 सौ से अधिक बच्चे हुए बीमार। जिसके बाद इलाके मेंअफरा-तफरी मच गया।
मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चे हुए बीमार
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को स्कूल में मिड डे मील खाने में तालिका के अनुसार चावल, दाल और सब्जी बच्चों को खिलाया गया। बच्चे स्कूल में छुट्टी होने के बाद 4 बजे कोचिंग गए थे वहीं एक बच्चे को उल्टी शुरू हुई जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद सैकड़ों बच्चो की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद आनन – फानन में प्रशासन को जानकारी दी गई और बच्चो को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
छिपकली को देख प्रधानाचार्य बोले, है बैगन की डंडी
बच्चो ने बताया की आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार की थाली में छिपकली मिली थी, जब इसकी शिकायत प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह से की तो उन्होंने कहा की बैगन की डंडी है चुपचाप खा लो। बच्चो ने ये भी कहा की जब कुछ बच्चों ने खाना खाने से इंकार किया तो प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह के द्वारा उन्हें पीटा भी गया और जबरदस्ती खाना खिलाया गया।
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप
जानकारी के लिए बताया कि बच्चों के बीमार पड़ने के बाद अभिभावक गुस्सा हो गए। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों की इस स्थिति के लिए स्कूल प्रशासन और प्रधानाध्यापक जिम्मेदार हैं।