नवगछिया प्रखंड के पुनमा प्रताप नगर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र मिल्की का नए भवन में उद्घाटन और लोकार्पण पंचायत की मुखिया और नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस अवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस पंचायत का स्वास्थ्य उप केंद्र बिना भवन के ही अलग-अलग जगहों पर चल रहा था लेकिन भवन मिल जाने के बाद अब यह स्थाई रूप से एक जगह पर संचालित होगा.
और ज्यादा से ज्यादा लोग इस उप केंद्र पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. मुखिया ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत के लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि अब लोग एक निर्धारित स्थल पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकेंगे. उपकेंद्र में सेवाओं का उद्घाटन मुखिया का स्वास्थ्य परीक्षण करके किया गया. मौके पर कुछ रोगियों को भी चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया.
इस अवसर पर मुखिया सरिता देवी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दास, सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय, नर्स स्मिता कुमारी, चंद्रमा कुमारी, बीसीएम सुमित कुमार, कुष्ट विभाग के विजय कुमार सिंह, मो बहाव, यक्ष्मा विभाग के संदीप कुमार, बंटी कुमार यादव, राजू कुमार, सोनू कुमार, आशा कार्यकर्ता आम्रपाली कुमारी समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.