नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में 1 जनवरी 2025 की रात पूर्व के आपसी विवाद के चलते हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मृतक के पिता मुशो शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या-01/25 दर्ज किया गया। मामला भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं। इनमें से मुन्ना कुमार को सबौर (भागलपुर) से तथा दिव्यांशु और सन्नी को रतवारा (मधेपुरा) से पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना कुमार, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और सन्नी कुमार सभी मनोहरपुर गांव (भवानीपुर) के रहने वाले हैं।
- मुन्ना कुमार: पिता अंबिका सिंह।
- दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार: पिता अंबिका सिंह।
- सन्नी कुमार: पिता कांतलाल सिंह।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी कुमार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 79/24 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज है। वहीं, दिव्यांशु उर्फ गोपाल कुमार और मुन्ना कुमार भवानीपुर थाना कांड संख्या 80/24 में हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में आरोपित हैं।
छापामारी टीम का सराहनीय कार्य
छापामारी दल में भवानीपुर थाना प्रभारी महेश कुमार, बिहपुर अंचल निरीक्षक पवन कुमार सिंह, झंडापुर थाना प्रभारी विश्व बंधु कुमार, डीआईयू प्रभारी अमित कुमार समेत भवानीपुर थाना और डीआईयू की टीम शामिल थी। पुलिस टीम के इस त्वरित और कुशल प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही, मामले के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।