

नवगछिया नया टोला में एक किराना दुकान समेत घर के जेवरातों की चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की बाबत नया टोला निवासी कुंदन साह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को जब वह पेशाब करने जगा तो उसने देखा कि दो व्यक्ति भाग रहे हैं और एक व्यक्ति अपने कंधे पर बैग को टांग कर भागने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद उन्होंने हल्ला किया तो कई स्थानीय लोग मौके पर आ गए. स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति वहीं पर धर दबोचा जबकि दो व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा. जब छोटू कुमार के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से किराना दुकान से चोरी किए गए सामानों की बरामदगी हुई. जबकि विभिन्न तरह के जेवरात छोटू कुमार के दो सहयोगी लेकर भागने में कामयाब रहे. कुंदन साह का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए छोटू कुमार ने अपने दो सहयोगियों के नाम कैलाश और राजेश बताया है. कुंदन साह के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जबकि पुलिस मामले में छानबीन करने में जुट गयी है.
