नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मकंदपुर चौक के पास एक ट्रक एक स्कार्पियो के बीच हुए भीषण टक्कर में भागलपुर के व्यवसायी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है. मृतक की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुमारपुर निवासी स्व रामदेव प्रसाद चौधरी के पुत्र मृतक विनोद कुमार चौधरी (42 वर्ष) के रूप में की गयी है जबकि घायल सिंधिया मकंदपुर निवासी नरेश शर्मा (65 वर्ष) है. घायल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर किया गया है.
जानकारी मिली है कि हादसे में मारे गए विनोद चौधरी भागलपुर के लालकोठी में भी घर बना कर परिवार के साथ रहते हैं. उनका रेलवे में कैटरिंग का बिजनश है तो कटिहार में भी उनका फूड प्लाजा नाम का हॉटल है. शनिवार को वे कटिहार स्थित हॉटल की देख रेख करने अपने ही स्कार्पियो वाहन से खुद ही चलते हुए गए थे. रविवार को वे वापस भागलपुर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े छः बजे मकंदपुर चौक पर तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और स्कार्पियो में भीषण टक्कर हो गयी. जबकि इसी बीच सड़क पार करने के क्रम में साइकिल सवार सिंधिया मकंदपुर निवासी नरेश शर्मा भी ट्रक के चपेट में आ गए जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए थे. विनोद का शव वाहन में बुरी तरह से फंसा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद तक गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था.
जल्द आ रहा हैं , कौन बनेगा मुख्यमंत्री ,जनता की आवाज़ , जीएस न्यूज़ पर ।
जानकारी मिली है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा था. ट्रक पर दो एक्स रे मशीन लोड है. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है.
परिजनों ने कहा अंतिम बार विनोद से बात भी नहीं हो पायी
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी सिनिया देवी ने शनिवार शाम को विनोद को फोन किया था लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. रात्रि दस बजे विनोद की भाभी सुल्तानगंज सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ अर्चना ने भी फोन किया था लेकिन विनोद कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे. जानकारी मिली है भागलपुर से कटिहार जाने के बाद विनोद सवेरे सो गए थे इस कारण वे फोन रिसीव नहीं कर पाये. विनोद की मौत के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. अस्पताल पहुंचे विनोद के बड़े भाई जयंत कुमार चौधरी, छोटा भाई शिक्षक रंजीत कुमार चौधरी समेत अन्य परिजन गहरे सदमे में थे. विनोद अपने पीछे पत्नी सोनी कुमारी, आठ वर्षीय पुत्री अनन्या और चार वर्षीय पुत्री अभिका को छोड़ गए हैं.