


नवगछिया की बेटी डॉ शालिनी सुमन ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयनित होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत चयनित हुईं डॉ शालिनी, नवगछिया नया टोला निवासी हैं। उनके पिता, रामदेव प्रसाद यादव, जो जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिक विभाग में कार्यरत थे, नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी माता, स्वर्गीय नीलम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं।
डॉ शालिनी सुमन अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनके चयन के बाद नवगछिया में हर्ष का माहौल है।

इस मौके पर एमएलसी संजीव कुमार सिंह, डॉ एनके यादव, नवगछिया नगर परिषद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, उपमुख पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, पार्षद अभिषेक रमन उर्फ टी एन यादव, पार्षद मुन्ना भगत, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, पप्पू यादव, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला ताइक्वांडो संरक्षक आर पी राकेश, जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने कहा कि डॉ शालिनी सुमन का हमेशा से शिक्षा और खेल के प्रति गहरा लगाव रहा है। अब वह अपना योगदान भागलपुर विश्वविद्यालय में देंगी।

