रंगरा – रंगरा आधार केंद्र का इन दिनों लोग रोज चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर दिन लोगों को मायूस हो कर घर लौटना पड़ रहा है. कोई दो दिन से लगातार आ रहा है तो कोई पांच दिन से लगातार सेंटर पर आ रहा है. आधार कार्ड बनवाने आयी सविता देवी ने कहा कि घर गृहस्थी में काम काज रहने के बावजूद वह तीन दिनों से रोजाना आ रही है लेकिन हर दिन उसे लौटा दिया जा रहा है. ललिता देवी, खुशबू देवी, संजय कुमार ने बताया कि हर तरह के सरकारी काम के लिये आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन कार्ड बनवाने या इसमें सुधार करवाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है.
सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को बेवजह लाइनों में खड़ा करके परेशान किया जा रहा है. लोगों को हो रही दिक्कतों की सूचना जब प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने आधार केंद्र कर्मी को अपने कक्ष में बुलाया और जल्द से जल्द कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कार्य क्षमता से अधिक आ जा रहा है जिसके कारण क्षमता से ज्यादा आए लोगों का काम समय से नहीं कर पा रहे हैं. आए दिन इसमें सुधार किया जाएगा.