नवगछिया के सधुआ में स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में उनके कोचिंग का रिजल्ट रंगरा प्रखंड में एक शानदार रिजल्ट रहा । विद्यालय के कुल कोचिंग के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इस बाबत कोचिंग के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोचिंग स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट सधुवा का बेहतरीन परिणाम के पीछे उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व शिक्षकों का मार्गदर्शन हैं। उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में वे देवमणि सर गणित पढ़ाते हैं विज्ञान अशोक सर एवं अश्वनी सर पढ़ाते हैं ।
हिंदी एवं संस्कृत कुणाल झा एवं शंभू सर द्वारा पढ़ाया जाता है । समाजिक विज्ञान नवीन आनंद एवं प्रतिमा मैडम द्वारा एवं अंग्रेजी टार्जन सर एवं गुड्डू सर द्वारा पढ़ाया जाता है। वही मैट्रिक में शानदार परिणाम होने पर रविवार को रंगरा प्रखंड के सधुवा गांव में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज व पंचायत के कई गणमान्य उपस्थित हुए । कार्यक्रम में सभी बच्चों को मेडल, शील्ड एवं पाठ्य पाठ्य सामग्री को प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं कोचिंग के सबसे बेहतरीन परिणाम करने वाले गोपाल शर्मा जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 458 अंक लाया को एक चमचमाती साइकिल उपहार में दी गई ।
वहीं मौके पर कोचिंग के प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग का शत-प्रतिशत परिणाम रहा कोचिंग के कुल 75 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है इसके अलावा गोपाल शर्मा 458,सूरज कुमार 433,मृत्युंजय कुमार 423, अंकित कुमार 415, डोली कुमारी 413, अंकित कुमार 410, प्रिंस कुमार 408, मिशेल किरण 405, अमर कुमार 404, सुधा कुमारी 398, आदर्श कुमार 397, अभिषेक कुमार 393, मिथुन कुमार 386, शिवानी कुमारी 381, शुभम कुमार 370, बादल कुमार 361, मणिकांत कुमार 360, सत्यम कुमार 383, खुशबू कुमारी 380 पंछी कुमारी 375, मेघा कुमारी 377, एवं चंदन कुमार ने 374 अंक प्राप्त किया है । सम्मान समारोह में सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें आशीर्वाद एवं बधाइयां दी ।