नवगछिया – पुनीत सागर अभियान के तहत पर्यावरण दिवस के मौके पर पटना के गायघाट से 17 मई को नौका विहार करते हुए चले 60 एनसीसी कैडेट कमांडिंग ऑफिसर के साथ 27 मई को भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज घाट पहुंचे. जहां गंगा सफाई जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी के 4 बिहार बटालियन भागलपुर द्वारा समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एके दास एवं सूबेदार मेजर रंजोध सिंह तथा अमोद कुमार एवं बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के केयर टेकर ऑफिसर तुषार कांत झा भी मौजूद थे.
यह जानकारी सराफ कॉलेज के मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया की एनसीसी सार्जेंट आर्या कश्यप और कैडेट सुष्मिता कुमारी ने सफल मंच संचालन किया. मंच के सफल संचालन को देखते हुए मौके पर ही दोनों कैडेटों को तत्काल रैंक पदोन्नति कर दी गई. इस दौरान फोर बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एके दास एवं सूबेदार मेजर रंजीत सिंह द्वारा आर्या कश्यप को सार्जेंट से अंडर ऑफिसर तथा सुष्मिता कुमारी को कैडेट से लांस कारपोलर रैंक प्रदान किया गया.
एनसीसी के इन कैडेटों को मिली रैंक पदोन्नति पर सराफ कॉलेज के अध्यक्ष सह प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के पूर्व कुलपति डॉ उग्र मोहन झा, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विधान परिषद सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.