

बिहपुर विधानसभा से दो प्रत्याशी एवं गोपालपुर विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
सातवें दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी शबाना आजमी, निर्दलीय प्रत्याशी रुचि सिंह, अमृतेश सिंह, वंचित समाज पार्टी से प्रेमशंकर सिंह, प्लुरल्स से डॉ संध्या कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है.
152 बिहपुर विधानसभा से जाप प्रत्याशी अजमेरी खातून एवं बहुजन समाज पार्टी से मो हैदर अली ने नामांकन दाखिल किया है.
