नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में होली त्यौहार को लेकर छुट्टी के पूर्व होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमें विधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं नें एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । मौके पर विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने होली त्यौहार पर कृत्रिम एवं प्राकृतिक रंगों के बारे में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि होली रंगों का त्यौहार है और रंग हमें आपस में प्रेम और सद्भाव का भाव देता है हमें किसी भी प्रकार के अगर मन में किसी के प्रति कुछ गलत हो तो उसे हटाकर प्रेम स्नेह से एक दूसरे से गले मिलना चाहिए । मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे सभी स्कूल के कर्मी उपस्थित थे ।