नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने रविवार को रंगरा थाने का ऑफिशियल इंस्पेक्शन किया. इस क्रम में उन्होंने रंगरा थाना के थानाध्यक्ष कार्यालय में विभिन्न कांडों की समीक्षा की कार जो भी कमी पाई गई उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश रंगरा के पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष महताब खां को निर्देश दिया.
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने निरीक्षण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रंगरा ओपी को पूर्ण थाने में प्रोन्नत करने के लिए वे पहल कर रहे हैं. इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है. नवगछिया के एसपी ने कहां की उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कुछ जघन्य कांडों की भी समीक्षा की है जिसमें जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि रंगरा पुलिस को नियमित रूप से गश्त करने, वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने, लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. एसपी के निरीक्षण कार्यक्रम में रंगरा के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक मेहताब खान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.