


नवगछिया : उछलता कूदता फुदकता अचानक ही टेडी बेयर नवगछिया के जीरो माइल में स्थित सन वैली पब्लिक स्कूल पहुंचा । जहां विभिन्न कक्षा के बच्चों के साथ टेडी बियर ने भी जमकर मजा किया ।

इस दौरान बच्चों को टेडी बेयर ने कई तरह की जानकारी दी । उन्होंने Do और Don’t के बारे में बताया कि हमें क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए .? गर्मी के दिन में हमें अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए ज्यादा धूप होने पर बाहर नहीं निकलना चाहिए . हमें ज्यादा गर्म और कड़े भोजन नहीं करना चाहिए . बहुत अधिक भोजन नहीं करना चाहिए . जैसी कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी ।

मौके पर विद्यालय के संचालक भारती कुमारी एवं अनिमेष कुमार ने बताया कि टेडी बियर के पहुंचने के बाद बच्चे खुशी से झुमनें लगे । हर कोई टेडी बेयर के साथ फोटो खींचवाना चाहता था ।

शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी टेडी बियर के साथ घंटे मनोरंजन किया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावा सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे ।
