नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में टेस्ट को बेस्ट बनाने वाले सुंदरम में Sundram Chess Contest का फाइनल मैच 29 अगस्त खेल दिवस पर आयोजित हुआ । फाइनल मैच के साथ कांटेस्ट को नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आनंद शेखर ने जीता । वहीं मंगलवार की संध्या सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरम ए फैमिली रेस्टोरेंट के परिवार के सदस्यों ने विजेता आनंद शेखर को ₹3000 का चेक प्रदान किया ।
मौके पर प्रतियोगिता के विजेता आनंद शेखर ने कहा कि सबसे पहले वह सुंदरम परिवार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने व्यापार के साथ-साथ खेल खिलाड़ी के बारे में भी सोचा और एक खूबसूरत सुंदरम में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया . वहीं उन्होंने कहा कि नवगछिया क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को भी आगे बढ़कर यहां के लोगों के लिए खिलाड़ियों के लिए भी कुछ ना कुछ अवश्य सोचना चाहिए . बताते चलें कि सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कई दर्जन प्रतिभागी शामिल हुए। वही मौके पर सुंदरम परिवार के सभी सदस्यों ने आज शेखर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।