नवगछिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव 14 नंबर तेतरी रोड में भव्य आयोजन किया गया । मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर प्रस्तुत दी । कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करतें हुए श्रद्धांजलि देने के साथ प्रारंभ हुआ । वहीं मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी ने बच्चों को उनके जीवन से अवगत कराया तथा उनके अनेक विचारों को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे उन्होंने हिंदुस्तान को आजाद करने में एक महत्व भूमिका निभाई । वहीं लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठकर अखंडता में एकता की मिसाल की बल्कि हिंदुस्तान के निर्माण में काफी महती भूमिका निभाई ।
जयंती के अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान के तहत विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चे अपने-अपने घर से भी विभिन्न प्रकार के पौधे लेकर आए थे और उन्होंने विद्यालय में वृक्षारोपण किया । वहीं विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । कई बच्चों ने अपने मुखारविंद से महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन को भाषण के रूप में सुनाया । वही कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावे सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे ।कार्यक्रम में महात्मा गांधी अमर रहे … लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे .. जैसे कई नारे से माहौल गुंजायमान रहा ।