नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विभास कुमार 60वर्ष की मौत सर्पदंश से हो गयी. शनिवार की रात किसान अपने बारी में गया था.उसी समय सर्प ने डस लिया.आनन-फानन में परिजनों ने किसान को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. वहां चिकित्सक ने इलाज किया. सर्प दंश का इंजेक्शन लगने के बाद चिकित्सकों ने पीड़ित किसान को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज में भी इलाज के बाद दो-तीन घंटे तक
हालत ठीक रहा.
उसके बाद तबीयत बिगड़ने लगा. आखिरकार देर रात किसान ने दम तोड़ दिया. परिजनों को यह बात समझ में नहीं आ रहा कि जब सर्प दंश का इंजेक्शन लगाया गया तो फिर मौत कैसे हो गयी.सर्पदंश से किसान की मौत होने से घर में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. मालूम हो कि आगामी 8 जुलाई को किसान की द्वितीय बेटी का विवाह होना था. विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.सर्पदंश से किसान की मौत होने से परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक किसान ही अपने परिवार का मुख्य गार्जियन था.
पूर्व में किसान की पत्नी की मौत बीमारी से हो गयी. मृतक किसान अपने पीछे 3 पुत्री और एक पुत्री छोड़ दे अनाथ बच्चे मृतक पिता के शव से लिपट कर विलाप कर रहे हैं. किसान की मौत से पूरा समाज गमगीन है.घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर मौत के कारणों के संदर्भ में छानबीन कर रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि सर्पदंश से किसान की मौत की सूचना मिली है. आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता राशि राशि मृतक किसान के परिजन को दी जाएगी.