- अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम
नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और वजन कम करने के मामूली तरीके के बारे में पता नहीं है. जिसके कारण लोग मेहनत के बावजूद फिट नहीं हो पाते हैं, कभी कभी जानकारी के आभाव में लोग चोटिल भी हो जा रहे हैं. ऐसे में एक फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में व्यायाम करना लोगों के लिये ज्यादा लाभप्रद होगा. जेम्स ने कहा कि बुजुर्गों के लिये क्लब में खास व्यवस्था है तो दूसरी तरफ नवगछिया के लोगों के लिये सभी सुविधा निःशुल्क है. फाइटर फिटनस क्लब के पीआर गौतम कुमार यादव ने कहा कि उम्मीद है नवगछिया के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस क्लब का फायदा लेंगे. मौके पर फाइटर जेम्स, डॉ राजू सिंह, बबीता कुमारी, मो नाजिम, गौतम यादव, शिवम यादव, अंकित कुमार, सुशांत कुमार, मो तोहिर, मो मोहसिन, अखिलेश कुमार आदि अन्य भी थे.