


नवगछिया: प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तीनों पैक्स में ऑल ओवर 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही संध्या समय नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार की दे रेख में मतगणना की प्रक्रिया आरंभ हुई.

सवर्प्रथम खैरपुर कदवा पंचायत के पैक्स की मतगणना हुई. जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर पंकज जायसवाल विजय हुए. इन्हें कुल 821 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे हरिश्चंद्र मंडल को 132 मत प्राप्त हुए. जबकि 49 मत रद्द घोषित किए गए. खैरपुर कदवा पंचायत में कुल 1467 मतदाताओं में 999 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जमुनिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह विजई हुए. इन्हें कुल 699 मत प्राप्त हुए.

जबकि दूसरे स्थान पर रहे मुकेश सिंह को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 36 मत रद्द घोषित किए गए. जमुनियां पंचायत में कुल 1914 मतदाताओं में 967 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ढोलबज्जा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर खोखा मंडल विजई हुए. इन्हें कुल 267 मत प्राप्त हुए.

जबकि दूसरे स्थान पर रहे कुमार रामानंद सागर को 232 मत प्राप्त हुए. जबकि 33 मत रद्द घोषित किए गए. ढोलबज्जा पंचायत में कुल 1521 मतदाताओं में 895 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी निर्वाचित हुए नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देखकर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

