नवगछिया के पोद्दार गली में चोरी की एक और घटना ने बाजार के दुकानदारों को परेशान कर दिया है। किराना दुकानदार पंकज पोद्दार के दुकान का सामान ,दुकान के सामने लगे ठेले से फॉर्चून तेल का पैकेट चोर उठा कर फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब दुकान का सामान ठेले पर रखा हुआ था और दुकान में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी।
पंकज पोद्दार ने बताया कि ठेले पर रखा सामान दुकान में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान चोर मौके का फायदा उठाकर तेल का पैकेट लेकर भाग निकला। घटना का पता सामान की जांच करने के बाद चला।
दुकानदारों का कहना है कि नवगछिया बाजार में इस तरह की चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कभी दुकान से तो कभी ठेले से सामान गायब हो जाता है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस और प्रशासन से बाजार में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। साथ ही आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। इस घटना के बाद बाजार में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।