नवगछिया : सोमवार को पटना एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एनडीए गठबंधन की बैठक में सभी सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य एवं समस्त जिला अध्यक्षों की बैठक हुई। इसी बैठक में नवगछिया जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले इसके लिए उन्हें एक ज्ञापन सौपा साथ ही भागलपुर जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला एवं जानी दास टोला में बोल्डर पिचिंग का काम कराए जाने को लेकर भी ज्ञापन दिया। वर्ष 2019 से ग्राम पंचायत तीनटंगा दियारा दक्षिण के ज्ञानी दास टोला बिन्दटोली, झल्लू दास टोला, उसरहिया में भीषण कटाव जारी है।
ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी के कटाव से करीब 250 घर कट कर गंगा में विलीन हो गया है। साथ ही खरीक प्रखंड के पंचायत खैरपुर ग्राम काजीकौरिया में गंगा नदी से विस्थापित लगभग 200 परिवार को बसाने हेतु जमीन मुहैया कराने को लेकर भी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के द्वारा इससे अवगत कराया। वही नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा को लेकर पूर्व में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभाओं में नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा देने की बात कही थी। नवगछिया अनुमंडलवासी बहुत सालों से नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण जिला का दर्जा मिले इसका इंतजार कर रहे हैं।