नवगछिया नगर परिषद को आगे बढ़ाने और सुंदर बनाने के लिए युवाओं को आगे बढ़कर एकजुट होना आवश्यक है । नवगछिया हमारा एक खूबसूरत शहर है इसकी सुंदरता की चार चांद लगनी अभी बाकी है । नवगछिया एक हंसता खेलता शहर है लेकिन काफी समस्याओं से जद्दोजहद करता नजर आता है । इसलिए नवगछिया को सुंदर बनाने के लिए समृद्ध करने के लिए नगर परिषद के युवा एवं बुद्धिजीवी वर्ग एकजुट हो जाए । उक्त बातें नवगछिया नगर परिषद के सभापति के भावी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार सुमन ने अपने आवास प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित युवा संवाद में कहा । युवा संवाद में वे लगभग एक सौ युवा एवं बुद्धिजीवी लोगों को संबोधित कर रहे थे वही युवा संवाद में स्थानीय लोगों ने भी कई मुद्दे पर सवाल उठाया जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया उन्होंने कहा कि नवगछिया नगर परिषद के नेता का पद जीतने के बाद जनता से कोई लेना-देना नहीं रहता है वह सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने में रहते हैं कोई भी चीज की बिना माँगें नहीं मिल सकता है उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक बच्चा भी जब रोता है तो मां दूध पिलाती है क्योंकि बच्चे से मां को यह पता चलता है कि बच्चा भूखा है नवगछिया कि क्या-क्या मांगे हैं आज तक कोई विभाग को सरकार को बता ही नहीं सका है इसलिए नवगछिया हमेशा जद्दोजहद करता नजर आता है वही मौके पर नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के कई सभी वार्ड के युवा वर्ग एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।