नवगछिया प्रतिनिधि – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कोसी तटवर्ती भवनपुरा रतनपुरा पंचायत के पास मक्का और केला आधारित इंडस्ट्री लगाने की घोषणा रविवार को किया है. घोषणा से पूर्व विधायक ने कोसी उस पार भवनपुरा – रतनपुरा पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक किया. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने करीब पांच सौ एकड़ जमीन सरकार को देने की घोषणा की.
ग्रामीणों ने कहा कि इस बार उनकी जमीन पर बालू आ गया है ऐसे में उनकी जमीन वर्तमान स्थिति में खेती लायक नहीं रही है. ऐसे में अगर यहां उद्योग की स्थापना हो तो इलाके की सूरत बदल सकती है. विधायक ने कहा कि इंडस्ट्री लगवाने के लिये उन्होंने विधानसभा में प्रश्न भी किया था. अब सरकार भी बिहार में उद्योग धंधे लगवाने के लिये तत्पर है. विधायक ने कहा कि कुछ जानकारों से बात चीत के क्रम में जमीन की समस्य सामने आयी थी, जमीन की उपलब्धता हो जाने से औद्योगिक इकाई की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है.
वे जल्द ही इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के संबंधित विभाग और केंद्र सरकार को देंगे. विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि इलाके में किसान बड़ी मात्रा में केला और मक्का का उत्पादन करते हैं लेकिन ससमय अच्छा बाजार नहीं मिल पाता है. औद्योगिक इकाई की स्थापना के बाद किसानों के समक्ष बाजार की समस्या नहीं रहेगी तो दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा
विधायक ने कहा कि अब कोसी गुवारीडीह के पास कोसी नदी की धारा मुड़ जाने के बाद भवन पूरा गांव तक कोसी की धारा परिवर्तित हो जाएगी जिसके कारण यह इलाका सुरक्षित हो गया है और उद्योग लगाने के लिए अनुकूल है. रतनपुरा भवनपुरा गांव में आयोजित बैठक में कमल रंजन, नवीन चौधरी, सुभाष चौधरी, मनोज कुमार, कार्तिक सिंह, अमित कुमार, सुमंत सिंह, सिकंदर साह, राजेश ठाकुर, विवेकानंद सिंह, धीरज ठाकुर, घनश्याम सिंह, रामबालक ठाकुर, त्रिभुवन शर्मा, निरंजन साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.