नवगछिया : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अलालपुर के छात्र छात्राओं ने बुधवार को छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत नवगछिया पुलिस जिले के परबत्ता थाना का परिभ्रमण किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने थाना परिसर तथा थाना में पूरे दिन की हुई गतिविधियों को देखा. इस दौरान थाना के गतिविधि के बारे में जानकारी ली.
छात्र-छात्राओं के परिभ्रमण के दौरान परबत्ता थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी बसंती टूडू ने छात्र छात्राओं को समाज में पुलिस की क्या भूमिका है इस पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान पुलिस को लेकर जो भी भ्रांतियां छात्र छात्राओं में थी उसे दूर करते हुए कहा कि पुलिस आम जानो की सुरक्षा के लिए 24 घंटे कार्यरत रहती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो या समाज मे किसी प्रकार की गलत गतिविधि हो तो आम जानो का यह दायित्व है कि इसकी जानकारी पुलिस को दे पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे.