जनरल बोगी के चक्का के एक्सल का कैप खुलने से हो सकता था बड़ा हादसा
नवगछिया : लोहित एक्सप्रेस के जनरल बोगी के चक्का के एक्सल का कैप खुलने से बड़ा हादसा होने से बच गया. गार्ड और ड्राइवर को जब इसकी जानकारी कुर्सेला स्टेशन पर हुई तो ट्रेन रोक कर चक्के को दुरुस्त कराया गया. नवगछिया स्टेशन प्रबंधक नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि लोहित एक्सप्रेस जो जम्मूतबी से गुवाहटी तक जाती है. नवगछिया स्टेशन आने का इस ट्रेन का समय 07 बज कर 50 मिनट है.
किंतु यह ट्रेन लगभग पांच घंटा विलंब से 1.04 बजे पहुंची. एक बजकर छह मिनट पर यह ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई. ट्रेन में अपने पुत्र के साथ यात्रा कर रहे नवगछिया के व्यवसायी चंद्रगुप्त साह ने बताया कि पुल के पहले गाड़ी में झटका लगा. लगा जैसे ब्रेक लगाया गया है. उसके बाद गाड़ी वहां से आगे बढ़ी. ट्रेन कुर्सेला स्टेशन पर डेढ़ बजे रुकी. काफी देर रुकने के बाद यात्रियों को पता चला कि इंजन के बाद दूसरी बोगी में चक्का के एक्सल का कैप खुल कर कहीं गिर गया है.
कुर्सला के स्टेशन मास्टर गौरव कुमार ने बताया कि चक्का के एक्सल में कैप होता है, वह खुल कर कहीं गिर गया था. कटरिया स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना दी गयी कि इंजन की दूसरी बोगी में एक्सल का कैप खुला हुआ है. कुर्सेला में एक नंबर प्लेटफार्म पर गाड़ी को लिया गया. गार्ड के द्वारा एक्सल की मांग की गयी. एक्सल 15 बजकर 55 मिनट पर उपलब्ध करवाया गया. इंजीनियर द्वारा इसे लगाने के बाद 16.35 में गाड़ी अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई. गाड़ी लगभग तीन घंटे तक रुकी रही.