


नवगछिया से मक्का लदे ट्रक के गायब होने के मामले में नवगछिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र के शंकर चौरसिया और पटना जिला के सालेमपुर शाहपुर निवासी लालजी यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस ने ट्रक नंबर सीजी 4 जी 8764 को भी बरामद कर लिया है.

मालूम हो 27 मई को नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रक के गायब होने का मामला सामने आया था. नवगछिया पुलिस की एक टीम को इस संदर्भ में करने पटना रवाना किया गया था.

