

नवगछिया बाजार के बिहारी धर्मशाला विवो शोरूम के पास खड़ी बजाज पल्सर गाड़ी की चोरी कर ली गई है । इस बाबत गाड़ी के मालिक अजीत कुमार पिता शंभू चौधरी ग्राम सिंघिया मकनपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के निवासी ने एक लिखित आवेदन नवगछिया आदर्श थाने में दिया है । दिए आवेदन में अजीत कुमार ने बताया कि वह 24 फरवरी दिन गुरुवार की संध्या 7:30 बजे नवगछिया बाजार के बिहारी अतिथि बिहारी धर्मशाला VIVO Mobile शोरूम के पास अपनी बाइक पल्सर लगाकर सामान खरीद रहे थे इसी क्रम में मोटरसाइकिल की चोरी हो गई उन्होंने दुकानदार को सीसीटीवी कैमरे में देखने को कहा लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया . गाड़ी का नंबर भी BR10AD 8604 है . अजीत कुमार ने आवेदन देकर नवगछिया पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है ।
