नवगछिया : आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाएगी । इस बाबत राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष वैदिक पंडित ललित जी शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से परशुराम जयंती का आयोजन नवगछिया के गोपाल गौशाला के सभागार में किया जाएगा । वहीं इस कार्यक्रम में भागलपुर सहित आसपास जिले के कई नामचीन भी शामिल होंगें । कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे से रुद्राभिषेक, परशुराम पूजन के बाद हवन का कार्यक्रम आयोजित होगा । कार्यक्रम में भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा । इस आयोजन में क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं जिन्होंने विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है को भी सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि कार्यक्रम का आयोजन विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया की ओर से किया जा रहा है । वही कार्यक्रम को लेकर संघ के विभिन्न पद पर आसीन पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । परशुराम जयंती को लेकर सभी तैयारी में जुट गए हैं।