गुरू पूर्णिमा महोत्सव नवगछिया सहित आसपास के इलाके में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरूगेह नगरह में सनातन सेवा समीति एवं विषहरी मंदिर पूजा समीति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों द्वारा श्रद्धा भाव से एक दिवसीय कार्यक्रम को विषहरी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की जायेगी।
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन जारी निर्देश का पालन करते आयुष काढ़ा, अल्प प्रसाद की व्यवस्था की गई है, संध्या में भजन गायक बलवीर सिंह बग्घा,अर्पण पांडेय, पवन दूबे, माधवानंद ठाकुर, कुंदन, चंदन, राजू, रविश आदि कलाकारों के द्वारा मधुर भक्ति कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। वहीं शिव शक्ति योगपीठ में आचार्य, पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा।
परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज फेसबुक लाइव के माध्यम से आशीर्वचन देगें। स्वामी जी के निर्देशन पर इस वर्ष भी वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस, प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरो में पादुका पूजन के साथ गुरू पूर्णिमा मनाएगें। साथ ही प्रातः पूजन के साथ अपने अपने क्षेत्रों में महाप्रसाद का वितरण करेंगे।