नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के साहू परबत्ता, जमुनियां एवं साहू परबत्ता पंचायत में बनाए गए टिकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को कुल 810 बुजुर्ग लोगो का टीका कारण किया गया. नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरूण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 787 बजुर्ग लोगो का वेक्सिनेशन करने का लक्ष्य था.
लक्ष्य को पूरा करते हुए कुल 810 बुजुर्ग लोगो का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण के बाद सभी बुजुर्ग की स्थिति सामान्य है. वहीं रंगरा चौक प्रखंड के तीनटेंगा दियारा और जहांगीरपुर बैसी में शुक्रवार को 490 सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन किया गया है. तीनटेंगा दियारा में डॉ एसबी रानी और उनकी टीम द्वारा किया गया तो जहागीरपुर बैसी में सादाब हुसैन, डॉ पिंकेश कुमार,
स्वस्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार ओझा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी वैक्सिनेशन किया गया. जहागीरपुर बैसी में 180 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया तो तीनटेंगा दियारा में 210 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया. रंगरा पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि वैक्सिनेशन कराने वाले सभी बुजुर्गों की स्थिति सामान्य थी.