मामले के निष्पादन के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच बेंच बनाए गए हैं। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, अधिवक्ता कुंदन कुमार चौधरी होंगे। इस बेंच पर स्टेट बैंक के सभी शाखा व मनी रिकवरी, मोटर एक्ट के मामले का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद होंगे।
इस बेंच पर युको बैंक के सभी शाखाओं के मामले का निष्पादन किया जायेगा। इसी न्यायालय एमएक्ट, मनी रिकवरी के मामले का निष्पादन होगा। बेंच नंबर तीन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव मौजूद होंगे। इस बैंच पर ग्रामीण बैंक के सभी शाखाओ के मामले का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर चार पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्ता राकेश रंजन होंगे।
इस बेंच पर इसी न्यायालय के सुलहनीय मामले, बीएसएनएल के केस का निष्पादन किया जायेगा। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज, पैनल अधिवक्ता सुमित कुमार डिडवानिया होंगे। इस बेंच पर अपराधिक सुलहनीय वाद, अन्य बैंकों के वाद, ग्राम कचहरी के वाद का निष्पादन किया जायेगा