नवगछिया के गौशाला रोड में इंग्लिश एकेडमी का भव्य उद्धघाटन किया गया । मौके पर इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक अंजनी कुमार नें बताया की
कोविड-19 और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा हैं जिसमें मात्र ₹500 में प्रथम 50 बच्चों का कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी विषयों की और एक 11वीं एवं 12वीं के अंग्रेजी विषय का सिलेबस पूरा कराया जाएगा ।
उन्होनें कहा कि हमारे यहां जो भी बच्चे पढ़ने के लिए आएंगे उन्हें सिलेबस के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कंपटीशन की भी तैयारी कराई जाएगी । 11वीं और 12वीं का समय सुबह और 7वीं से दसवीं तक का समय दोपहर के 3:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक का हैं ।
साथ ही साथ सक्सेस मंत्रम क्लासेस में कंप्लीटेड क्लास भी होगा जिसमें army, SSC (GD), बिहार पुलिस की तैयारी कराई जाएगी। सभी छात्र छात्राओं के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की तर्ज पर कोर्स कंप्लीट तक फीस में भी भारी छूट मिलेगा । नया बैच 15 सितंबर से शुरू हो रहा है।