नवगछिया के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड़ में city 99 शॉपिंग मॉल का उद्घाटन राजकुमारी देवी, ओम प्रकाश भगत एवं दिनेश प्रसाद सुमन नें सामूहिक रूप से किया ।
मौके पर कहलगाँव विधायक पवन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व सांसद आर के राणा , भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, मुरारी चिरनियाँ , मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, सुबोध सिंह कुशवाहा, नितेन्द्र सिंह गुलाबी सहित सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के कई लोग उपस्थित हुए । इस शॉपिंग मॉल में ₹99 से लेकर ₹999 तक का रेडीमेड, गिफ्ट आइटम उपलब्ध है ।
मॉल के संचालक प्रेम कुमार जयसवाल ने बताया कि नवगछिया वासी को आधुनिक डिजाइनों के प्रति आकर्षण को ध्यान में रखते हुए मॉल खोला गया है । काफी सस्ते में खूबसूरत नए मॉडल के रेडीमेड कपड़े उपलब्ध हैं वही मौके पर सिटी99 के मैनेजर सुशांत कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, समाजसेवी गौतम यादव, लोक गायक मिथुन महुआ, सेल्समेन अनुप्रिया, स्वीटी, गौरव, प्रशांत , निर्मल भारती, हैप्पी, शुभम सहित कई उपस्थित थे ।