नवगछिया में पहली बार नाक, कान, गला, नेत्र, गूंगापन, बहरापन, फिजियो थेरेपी, स्पीच थेरेपी का जांच शिविर शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में लगाया जा रहा हैं । शिविर का आयोजन निराला हेल्थ केयर सेंटर राजेंद्र कॉलोनी में आगामी 3 अक्टूबर रविवार को लगाया जा रहा हैं ।
जिसके बाबत शिविर के चिकित्सक डॉ अमरकांत रवि नें बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को लगनें वाले स्वास्थ्य शिविर में डॉ० आलोक कुमार, डॉ० मो० जुनेद आलम, डॉ० रत्नेश कुमार, डॉ अमरकांत रवि, डॉ० हिमांशु कुमार अपनें टीम के साथ उपस्थित रहेंगे जो अलग अलग रोगों व समस्याओं के विशेषज्ञ हैं ।
ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अमरकांत जो कान, गूंगापन, बहरापन रोग विशेषज्ञ
हैं नें बताया कि शिविर में आकर लोग अपना जांच करवा सकतें हैं । या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 7258814055, 9934234303 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं ।