नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परबत्ता पंचायत से इस्माइलपुर बसगढा आनेजाने वाली सड़क पर बना पुलिया धंसने से आवागमन बाधित हो गया इसकी सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर आवागमन चालू करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया जिसके उपरांत पुलिया को तत्काल चलने योग्य बनाने के लिए ईट का टुकड़ा डाल कर बनाने की तैयारी की गई पूर्व मुखिया मनोहर मंडल ने.
बताया कि इस पुलिया की स्थिति बाढ में ही खत्म हो चुका था जिसे किसी तरह से बाढ़ के पानी निकलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ईट का टुकड़ा डाल कर उसे चलने योग्य बनाया था अचानक यह सुबह-सबह कई मीटर में धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया था मालूम हो कि इस सड़क के टूट जाने से कई गांव का संपर्क टूट जाएगा आगामी 18 नवंबर से नामांकन का कार्य प्रारंभ हो जाने को लेकर के लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने में.
परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय जाने वाली सभी रास्ते पर बाढ़ के पानी से जुड़े रहने के कारण अभी भी परेशानी है लेकिन कुछ जगहों पर ईट का टुकड़ा डालने के बाद चलने योग्य सड़क बनाया जा रहा है जिसके कारण बाकी बचे सड़क पर यातायात सुविधा चालू हो इसके लिए हम लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं।