


नवगछिया शहर के महाराज जी चौक पर स्थित जगदंबा होटल के समीप सांवरिया फैशन होली पर शहरवासी के खरीदारी के लिए पूरी तरह तैयार है मौके पर दुकान के संचालक अमित कुमार ने बताया कि उनके पास दिल्ली कोलकाता सहित अन्य शहर के कई कलेक्शन उपलब्ध है होली पर्व पर खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्राहक एक बार उनके प्रतिष्ठान में पधार कर कलेक्शन जरूर देख लें ।

उन्होनें बताया कि नवगछिया शहर में रेडीमेड कपड़े की कई दुकानें है लेकिन यहां के लोगों की पसंद के अनुसार उन्हें ड्रेस नहीं मिलने पर भागलपुर या दूसरे बाजार जाते थे इसी बीच नवगछिया में उनके द्वारा सांवरिया फैशन का दुकान खोला गया है जिसमें पवेलियन, स्पार्की, टीडीआई,ली, लेविस, मुफ्ती और किलर जैसे दर्जनों ब्रांड के महिला – पुरुष एवं बच्चों के लिए होली पर्व को लेकर रेडीमेड कपड़े उपलब्ध है ।
