


पटना कस्टम विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर के नवगछिया के रास्ते ट्रक से गोल्ड की स्मगलिंग की जा रही है। जिसको लेकर देर रात पटना से आई कस्टम विभाग की टीम और स्थानीय टीम के द्वारा राजस्थान नंबर की एक ट्रक को नवगछिया से पकड़ा गया और सभी अधिकारियों के समक्ष अभी उसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा ट्रक के हर एक हिस्से की जांच कर सोने की तलाश की जा रही है। इस मामले पर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
