

नवगछिया पुलिस जिला में मास्क एवं वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोलबज्जा थाना की पुलिस बीना मास्क पहने हुए पांच लोगों व इस्माइलपुर थाना की पुलिस भी पांच लोगों को बीना मास्क के गतिविधि सार्वजनिक स्थानों पर पाए गए। इन लोगों से ढ़ाई ढ़ाई सौ रूपये का जुर्माना किया गया। वहीं वाहन जांच में नवगछिया थाना की पुलिस एक वाहन जांच से एक हजार रूपया, गोपलापुर थाना की पुलिस एक वाहन चालक से एक हजार रूपया, ढोलबज्जा थाना की पुलिस एक वाहन चालक से पांच सौ रूपया, परवत्ता थाना की पुलिस एक वाहन चालक से एक हजार रूपया, झंडापुर ओपी पुलिस ने एक वाहन चालक से पांच सौ रूपया जुर्माना वसूल किया।