नवगछिया के नोनिया पट्टी में एक घर में सौ से अधिक सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी गई। घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रशिक्षु आइएएस यतेंद्र कुमार पाल एसडीपीओ नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष भारत भूषण अंचलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। सिलेंडर विस्फोट हो जाने से भीषण आग लग गई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाना पड़ा। लेकिन इस बीच करीब 20 सिलिंडरों में लगातार ब्लास्ट होता रहा। इसके बाद इअनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा तत्काल कई जगहों पर अवैध सिलेंडर को लेकर के छापेमारी भी किया है। जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के परिसरों में 50 से अधिक खाली गैस सिलेंडर को जब्त की गई। जानकारी के अनुसार जिस घर में अवैध सिलेंडर रखा गया था वहां पर बबलू साह एवं एक अन्य व्यक्ति घायल होने की सूचना है।