बाल भारती स्कूल से सात बंडल छड़ की चोरी हो गई हैं। चोरी गए समान की कीमत 32 हजार रूपये हैं। स्कूल के मैन गेट का ताला तोड़कर छड़ की चोरी किया। प्राथमिकी स्कूल के प्राचार्य नवनीत सिंह के बयान पर दर्ज की गई हैं। पुलिस द्वारा सामग्री को बरामद भी कर लिया गया हैं । वहीं गोपालपुर पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर शांति नगर मुकेरी से राजेश मंडल के घर से सात लीटर निर्मित व 150 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं शराब बनाने का तीन उपकरण बरामद किया। हालांकि राजेश मंडल भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया। जानलेवा हमला के आरोपित को रंगरा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपित पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के कोसकीपुर निवासी सोनू कुमार, रंजीत कुमार हैं। रंगरा ओपी प्रभारी ने दोनो आरोपित को घर से गिरफ्तार किया। दोनो आरोपित के विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी रंगरा ओपी में दर्ज हैं। पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया है। दो लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ज्ञानीदास टोला निवासी सुजीत मंडल हैं। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे कोसकी पुर निवासी सोनू कुमार और रंजीत कुमार मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।