


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराए गए एंटीजन जांच में नो व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले। मदन अहिल्या माहिला कॉलेज की एक छात्रा, एक व्यक्ति समस्तीपुर के, एक व्यक्ति पकरा के, एक व्यक्ति परवत्ता के, एक व्यक्ति मकंदपुर के, एक व्यक्ति पोस्टआफिस रोड नवगछिया, एक व्यक्ति राजेंद्र कॉलोनी के पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी लोगों को दवाई देकर होम क्वारंटाइन किया गया हैं।
