


नवगछिया में शनिवार को बिजली की लगातार कटोती से लोगों को भीषण गर्मी में घोर परेशानी का सामना करना पड़ा।नवगछिया बाजार, गोपालपुर, इस्माइलपुर में बिजली की कटौती की गई। सुबह से ही बिजली बार बार कट रही थी। दिन के 11 बजे कटने के बाद शाम के सात बजे बिजली आपूर्ति सही हुई। बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल चार्ज में भी परेशानी हुई। दुकानदार मंटू ने बताया कि बिजलीं दिनभर आंख मिचौनी करती रही।जिससे जेनरेटर भी दम तोड़ने लगा था। बीना सूचना के बिजली काटी जा रही थी। बिजलीं बिभाग के कनीय अभियंता प्रशांत ने बताया कि ढाई घण्टे लोड सीडिंग था और बाद में ब्रेक डॉन हो गयी था। जिसके कारण बिजली बाधित रहा।
