नवगछिया – नवगछिया में कोरोना ने दस्तक दे दी है. लगातार दूसरे दिन भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किये गए कोरोना जांच में दो कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक रसलपुर गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति है तो एक अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की महिला कर्मी है.
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि दोनों रोगियों में मामूली सर्दी खांसी और बुखार का लक्षण है. दोनों की स्थिति ठीक है. अस्पताल से दोनों को कोरोना किट दिया गया है और होम आइसोलेशन पर रहने की सलाह दी गयी है. दोनों रोगियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट रविवार को कराया जाएगा.
जबकि शुक्रवार को नवगछिया नया टोला से कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद शनिवार को रोगी के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की गयी. सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. दो दिनों में कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर नवगछिया के लोगों को सतर्क रहना चाहिये. लोग मास्क अवश्य पहनें और सोसल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.