5
(1)


खरीक नवगछिया में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें 937 मतदाताओं ने अध्यक्ष मंत्री और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नवगछिया में कुल मतदान का प्रतिशत 57. 66 रहा जबकि खरीक में मतदान का प्रतिशत60. 00 रहा.
नवगछिया प्रखंड मुख्यालय अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 4 मतदान केंद्र बनाया गया. मतदान केंद्र संख्या एक कुल 700 मतदाताओं में 542 पुरुष और 158 महिला मतदाताओं में 253 पुरुष और 80 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं बूथ संख्या 1 क पर कुल 700 मतदाताओं में 240 पुरुष और 155 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ 1ख पर कुल 700 मतदाताओं में 229 पुरुष और 221 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र संख्या 1ग़ पर 694 मतदाताओं में 215 पुरुष और 210 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चारों मतदान केंद्र मिलाकर कुल1611 मतदाताओं में 937 पुरुष और 674 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

देर रात तक मतगणना जारी है. हरीश में अध्यक्ष पद के लिए 3 मंत्री पद के लिए 3 और कार्यकारिणी के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. खरीक में कुल 1651 मतदाता है. 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नवगछिया मतदान केंद्रों पर शिकायत मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र पाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कराया. नवगछिया एसडीओ यतेंद्र पाल ने बताया कि बिहपुर में कुछ शिकायत मिली है. सीसी कैमरे का फुटेज खंगाल कर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: