


नवगछिया में स्थितत ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय भागलपुर में चलने की शिकायत भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा करने के बाद विभाग के मुख्य अभियंता ई अमरेंद्र कुमार सिन्हा के साथ तीन सदस्य टीम ने जांच किया। इस मौके पर कार्यालय के अभिलेखों के साथ-साथ कार्यालय में अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

इस जांच में भागलपुर के अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी अभियंता भी साथ में थे। मुख्य अभियंता ने बताया कि सांसद के लिखित शिकायत पर यह जांच किया गया है कि यहां पर कार्यालय नहीं चलता है कार्यालय भागलपुर में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समीप चलता है। उन्होंने बताया कि हमने यहां पर अभिलेखों का संधारण एवं सभी सरकारी सामग्री के अभिलेखों को भी देखा है। उन्होंने कहा कि जांच किया है।

जिसकी रिपोर्ट विभाग के वरीय पदाधिकारी को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी की स्थिति में यहां पर कार्यालय चलता हुआ मिला है। इस जांच के दौरान नवगछिया के कार्यपालक अभियंता रामाषीश कुमार सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।
