


नवगछिया – नवगछिया में रविवार को शिव शिष्यों द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया और पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर शिव शिष्यों ने कहा कि पृथ्वी पर संतुलन बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में वृक्ष होना आवश्यक है. शिव शिष्य परिवार के भागलपुर जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि इस वर्ष काल खंड के प्रथम शिव शिष्य हरिन्द्रानंद की अर्धांगिनी दीदी नीलम के जन्मदिवस पर हरिन्द्रानंद फाउंडेशन द्वारा 20 जुलाई से 27 जुलाई तक पूरे विश्व के शिव शिष्यों ने वृहद पैमाने पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया है.
