नवगछिया – नवगछिया में दीपावली शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया तो दूसरी तरफ दीपावली को देर रात नवगछिया के विभिन्न काली मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. खगड़ा स्थित मां वाम काली मंदिर में दीपावली के दिन देर रात प्रतिमा स्थापित किया गया.
प्रतिमा स्थापना के बाद से ही मंदिर में पूजनोत्सव और मेला प्रारंभ हो गया. सूर्य ग्रहण के कारण मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया गया. यहां पर प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जाएगा. इधर नवगछिया शहर में तीन जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. तीनों मंदिरों में देर शाम विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
दीपावली और काली पूजा को लेकर विगत तीन दिनों से नवगछिया बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है. जिससे बाजार के स्टेशन रोड और बाजार की मुख्य सड़क पर निरंतर जाम लग जा रहा है. इधर त्योहार को लेकर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार हर जगह प्रत्यक्ष रूप से नजर बनाए हुए हैं.